10 जून 2014 - 19:15
क़तर भी अब सीरिया में युद्ध विराम का इच्छुक।

रिपोर्ट के अनुसार क़तर के प्रधानमंत्री शेख़ अब्दुल्लाह बिन नासिर बिन ख़लीफ़ा अल सानी नें ग्यारहवें अमरीका इस्लामी अन्तर्राष्ट्रीय फ़ोरम को सम्बोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र पर ज़ोर दिया है कि वह सीरिया में युद्ध विराम के सिलसिले में हस्तक्षेप करे।

रिपोर्ट के अनुसार क़तर के प्रधानमंत्री शेख़ अब्दुल्लाह बिन नासिर बिन ख़लीफ़ा अल सानी नें ग्यारहवें अमरीका इस्लामी अन्तर्राष्ट्रीय फ़ोरम को सम्बोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र पर ज़ोर दिया है कि वह सीरिया में युद्ध विराम के सिलसिले में हस्तक्षेप करे।
उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय, मुख्य रूप से सुरक्षा परिषद की प्राथमिक ज़िम्मेदारी है कि वह फ़ौरन एक प्रस्ताव पास कर के सीरिया की जनता के हित और पूरी क्षेत्र में शांति की स्थापना के लिये क़दम उठाए।
सीरिया के संकट को सीरिया की स्थिरता के लिये ख़तरा बताते हुए उन्होंने कहा कि सीरिया की स्थिति को हल करने के लिये अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय की सामूहिक कोशिशों की ज़रूरत है ताकि सीरिया में ख़ूनी लड़ाई का अन्त हो सके और लोगों की जाएज़ मांगें भी पूरी हो सकें।
क़तर के प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि सीरिया की फ़ौज नें विदेशी मदद पा रहे आतंकवादियों को सभी आवासीय इलाक़ों से भागने के लिये मजबूर कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि क़तर नें सीरिया में सक्रिय आतंकवादियों के समर्थन में अरबों डॉलर ख़र्च किये हैं।

टैग्स